रामपुर जल विद्युत परियोजना ने बाढ़ प्रभावित 8 परिवारों को बांटी सहायता राशि
रामपुर बुशहर (हप्र) : गत दिनों बादल फटने के कारण कुर्पण खड्ड में आई भीषण बाढ़ के कारण निरमंड उपमंडल की ग्राम पंचायत गड़ेज के गांव पोखनी, आच्छवा, कोयल, खाटड़,नर्दी आदि गांव के कई लोग बेघर हो गए थे। रामपुर जल विद्युत परियोजना प्रबंधन, परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहते हुए अपने वेतन से एकत्र की गई राहत राशि से बाढ़ प्रभावित 8 परिवारों को इक्कीस हज़ार पांच सौ रूपये प्रति परिवार के हिसाब से कुल एक लाख बहत्तर हजार रूपए की राहत राशि के चैक आवंटित किये गए। इस अवसर पर रामपुर एचपीएस बायल के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह और नमिता मारवाह संरक्षक रामपुर एचपीएस लेडिस क्लब ने उक्त राहत राशि के चैक पीड़ित परिवारों के सदस्यों को प्रदान किये। इस मौके पर नमिता मारवाह ने कहा कि इस कठिन समय में रामपुर एचपीएस परिवार बाढ़ प्रभावितों के साथ कंधा मिलाकर खड़ा है।