For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतर सदनीय क्रिकेट मुकाबले में छाई टीम रोहित शर्मा, चौके-छक्कों की रही गूंज

10:34 AM Dec 03, 2024 IST
अंतर सदनीय क्रिकेट मुकाबले में छाई टीम रोहित शर्मा  चौके छक्कों की रही गूंज
रेवाड़ी में सोमवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता राज इंटरनेशनल की रोहित शर्मा टीम। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 2 दिसंबर (हप्र)
राज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए शहर के नेक्स्ट ऐरा क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में चारों टीमोंने सानदार प्रदर्शन किया। टीम हार्दिक पंडया, टीम विराट कोहली, टीम धोनी और टीम रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर आठ यादगार पारियां खेली। फाइनल मैच में टीम विराट कोहली और टीम रोहित शर्मा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें टीम विराट कोहली ने टीम रोहित शर्मा को 20 ओवर में 115 रन का लक्ष्य दिया। जिसे रोहित शर्मा टीम ने 11 ओवर में ही बनाकर शानदार जीत हासिल की। मैच मे बेस्ट बॉलर भव्य, बेस्ट बैट्समैन तन्मय और बेस्ट फील्डर आरव को सम्मानित किया गया। कोच दीपक ने बताया कि सभी मैच 16 ओवर के रखे गए थे। जिनमें सभी प्लयेर्स ने अपना बेस्ट परफोर्म किया और फाइनल मैच 20 ओवर का खेला गया। जिसमें मैदान में चौके-छक्कों की गूंज और दर्शकों की तालियों ने क्रिकेट के हर मैच में एक नयी कहानी बुन दी। स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी, हेमंत सैनी ने सभी प्रतिभागियों को इस जीत की बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement