For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में नशा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : नायब सैनी

11:13 AM Dec 04, 2024 IST
प्रदेश में नशा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं   नायब सैनी
मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नशा तस्करी में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि हरियाणा में नशा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब इस समस्या को ख़त्म करने के लिए जनता को भी सरकार का सहयोग करने की आवश्यकता है, इसके लिए सरकार ने एक पहल शुरू की है, जिसके तहत नशे की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना देने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और उसकी जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां गृह विभाग सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर स्टेट एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ नशे की लत लगे लोगों को उपयुक्त इलाज देकर उन्हें फिर से मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में भी सार्थक कदम बढ़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों में काउंसलिंग डॉक्टर, दवाओं सहित सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर एक सांझी रणनीति बनाकर नशे की समस्या पर अंकुश लगाना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाए, जिससे अन्य पुलिसबल भी प्रेरणा ले सकें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक सैल बनाया जाए, जो ऐसे मामलों में झूठी शिकायतों की जांच करेगा और जिन लोगों द्वारा झूठी शिकायतें की गई हैं, उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि ग्राम स्तर पर भी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए और सरकार का सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि पंचायतें अपने गांवों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। नशा मुक्त गांव घोषित करने वाली पंचायतों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समन्वय बनाते हुए मिलकर कार्य करें, ताकि नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।

Advertisement

इस बुराई से दूर रहें युवा

सीएम नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराई से दूर रहें और नशे की बुराई के प्रति अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें। बैठक में बताया गया कि हरियाणा राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, हरियाणा उदय पहल के तहत नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, राज्य की प्रहरी पहल के माध्यम से नशा बेचने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आरोपी ड्रग तस्करों की प्रोफाइलिंग के लिए हॉक सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है। इससे मादक पदार्थों की तस्करी की चेन को तोड़ने में बड़ी मदद मिल रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement