मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समूह गान में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौल की टीम प्रथम

11:35 AM Oct 23, 2024 IST
नारनौल में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं। -हप्र

नारनौल, 22 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय बाल भवन में चल रही सात दिवसीय जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं की शृंखला के अंतिम दिन आज राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें जिले भर के लगभग 24 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत पारंपरिक गीत व अन्य गानों की प्रस्तुति दी। आज की प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव पारितोषिक वितरण समारोह 14 नवम्बर को भी उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज की राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका मन्दीप यादव प्रवक्ता स्वर संगीत व मनीषा सैनी प्रवक्ता संगीत राजकीय कन्या महाविद्यालय (कालेज) नारनौल, वंदना शर्मा प्रवक्ता संगीत राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ व डा. कुसुम लत्ता प्रवक्ता संगीत राजकीय आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाणा ने निभाई। मंच संचालन सुरेन्द्र शर्मा आर्चरी कोच ने किया।

Advertisement

यह रहे परिणाम

आज की प्रतियोगिताओं के राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल की टीम ने प्रथम, आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने द्वितीय, माता मरियम जनसेवा विद्यालय नसीबपुर (नारनौल) की टीम ने तृतीय तथा यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय समूह गान (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने प्रथम, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल कनीना की टीम ने तृतीय, सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना (प्रथम) तथा श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की टीम ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय समूह गान (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल की टीम ने प्रथम स्थान, सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ की ने टीम ने द्वितीय स्थान, सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल की टीम ने तृतीय स्थान, यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल महेन्द्रगढ़ की टीम ने सांत्वना (प्रथम) तथा बीपीएस स्कूल नारनौल की टीम ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement