राजी टिकरी स्कूल के अध्यापक पर दुर्व्यवहार का आरोप
मोरनी, 28 दिसंबर (निस
राजी टिकरी गांव के प्राइमरी स्कूल के जेबीटी अध्यापक पर छात्रों की पढ़ाई में लापरवाही और स्कूल प्रबंधन कमेटी (एसएमसी) के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों और एसएमसी सदस्यों ने शिकायत करते हुए अध्यापक पर स्कूल के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया है। एसएमसी के प्रधान हेमंत सिंह ने बताया कि अध्यापक नरेंद्र छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाने के बजाय 10 बजे मैदान में खेलने के लिए ले जाते हैं। इसके अलावा, कमेटी की बैठकों में सदस्यों और प्रधान के साथ दुर्व्यवहार करना और झगड़ालू व्यवहार प्रदर्शित करना आम बात हो गई है। हेमंत सिंह ने यह भी बताया कि जब एक बार कमेटी ने अध्यापक को समझाने का प्रयास किया, तो उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली और झूठा दावा किया कि उन्हें जान का खतरा है। इस घटना से स्कूल का माहौल और खराब हो गया।
ग्रामीणों और एसएमसी ने लिखित शिकायत स्कूल मुखिया और पुलिस चौकी को दी है। मिडिल स्कूल के हेड ने यह शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) को भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
खंड शिक्षा अधिकारी का बयान
खंड शिक्षा अधिकारी अनूप नांदल ने बताया कि उन्हें अध्यापक के अनुचित व्यवहार और बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही की शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की जाएगी।