For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर हड़पे 4.18 लाख

07:50 AM Jan 17, 2025 IST
अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर हड़पे 4 18 लाख
Advertisement

रेवाड़ी, 16 जनवरी (हप्र)
साइबर ठगों ने संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 4.18 लाख रुपये ठग लिये। अध्यापक को उन्होंने ऐसा डराया कि अध्यापक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और किसी से भी बातचीत करनी बंद कर दी।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव जाहिदपुर के संस्कृत अध्यापक सुधीर सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को उसके पास मोहित हांडा नामक युवक को फोन आया और कहा कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है, क्योंकि उसकी आईडी पर किसी कृष्ण गुप्ता ने बैंक खाता खोलकर 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। कृष्ण गुप्ता सीबीआई की हिरासत में हैं। सुधीर सिंह ने कहा कि इतना सुनकर वह डर गया और जैसे-जैसे मोहित ने कहा वह वैसे-वैसे करता रहा। उसके कहने पर उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और उसके कहे अनुसार पैसे ट्रांसफर करने लगा। उसने उसे कोसली स्थित सेंट्रल बैंक में भी भेजा और 48 हजार रुपये किसी खाते में जमा करवाये। 9 जनवरी को उसका फिर फोन आया और कहा कि उसके खाते में कुछ पेमेंट सैलरी के रूप में आई है। वे इस सैलरी की जांच करेंगे। फिलहाल ये रुपये निकालकर हमारे खाते में डाल दो। उसने सैलरी के 50 हजार रुपये भी उनके खाते में जमा करवा दिये। तत्पश्चात उससे 2.05 लाख व 99 हजार रुपये और जमा करवाये।
12 जनवरी को उसका दोस्त सोमबीर घर आया तो परेशानी पूछी। उसने उसे सब कुछ बता दिया। तत्पश्चात सोमबीर ने आरोपियों को धमकाया तो पता चला उसके साथ फ्राॅड हुआ है। आरोपियों ने उससे कुल 4,18,999 रुपये ठगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

टैक्सी बुक कर चालक से गाड़ी, मोबाइल व पैसे लूटे

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित साबी पुल पर 5 आरोपी एक चालक से उसकी टैक्सी, रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। आरोपी दिल्ली से टैक्सी बुक कर धारूहेड़ा पहुंचे थे। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में यूपी के श्रीदेव ने बताया कि वह फिलहाल नोएड़ा में रहता है और टैक्सी चलाता है। 14 जनवरी की रात 10 बजे जब वह पालम फ्लाईओवर से गुजर रहा था तो 5 लड़कों ने उसकी टैक्सी को धारूहेड़ा के लिए बुक की। धारूहेड़ा पहुंचने के बाद उन्होंने जयपुर हाईवे पर छोड़ने के लिए कहा। कुछ दूरी पर चलने के बाद साबी पुल पर उन्होंने टैक्सी रुकवायी और नीचे उतर गए। उन्होंने पेमेंट करने के लिए मोबाइल पर स्कैनर मांगा। जैसे ही उसने स्कैनर निकालकर मोबाइल उसे सौंपा तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने उसकी जेब से नकदी भी निकाल ली। तत्पश्चात वे उसे सुनसान जगह पर छोड़कर उसकी टैक्सी लेकर फरार हो गए। किसी तरह वह पास एक पेट्रोल पम्प पर पहुंचा और पम्प कर्मचारियों की मदद से पुलिस व परिजनों को सूचित किया। श्रीदेव ने बताया कि आरोपियों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement