‘संयम, सदाचरण, परिश्रम से मिलेगी सफलता’
रेवाड़ी, 16 जनवरी (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘आदर्श विद्यार्थी’ का आयोजन शहर के सैंसोरियम पब्लिक स्कूल पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन की परम आनंदमयी व मंगलमयी प्रभात वेला है। अगर यह आधार मजबूत है तो जीवन निरंतर विकास करेगा। जो विद्यार्थी प्रारंभ से जीवन में संयम, सदाचरण व परिश्रम का कड़ाई से पालन करता है उसका भावी जीवन सुखद व सफलता पूर्ण होता है। प्रधान दिनेश कपूर ने विद्यार्थियों से उनके व्यक्तित्व संबंधी प्रश्न किये व होनहार विद्यार्थियों को उपयोगी साहित्य भेंट किया। प्रमुख शिक्षाविद् प्रीति कपूर ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के उपयोगी टिप्स प्रदान किए। स्कूल की प्राचार्या सुमन शर्मा ने कहा कि हम विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का उचित प्रबंध करते हैं। कार्यक्रम में प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, मधुदीप, पिंकी यादव, खुशबू यादव, आदि ने सहयोग किया।