जिंदा जलने से शिक्षिका की मौत, पति पर हत्या का केस दर्ज
सोनीपत, 26 अक्तूबर (हप्र)
ऋषि कॉलोनी में मकान के अंदर संदिग्ध अवस्था में लगी आग में जिंदा जली शिक्षिका के मामले में मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं महिला का शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
यमुनानगर निवासी संगीता ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उनकी बहन सरिता (35) शहर के सब्जी मंडी के पास एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। सरिता अपने पति उमाशंकर के साथ ऋषि कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। शुक्रवार रात को उनके किराए के मकान में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई थी। सूचना के बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। बाद में सरिता का शव जली हालत में मिला था। शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। महिला के पति उमाशंकर घटना के बाद से लापता हैं। शनिवार को संगीता ने पुलिस को बताया कि उनके बहनोई अकसर बहन के साथ कहासुनी करते थे।