मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अध्यापिका अंशु शर्मा को मिला सम्मान

07:55 AM Jan 02, 2025 IST
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अंशु शर्मा। -निस

बहादुरगढ़ (निस)

Advertisement

जीडी गोयनका ग्रुप ऑफ एजुकेशन के 3 दशक पूरे होने पर जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में 3 दिवसीय ‘गायत्री देवी स्मृति संगम’ का आयोजन किया गया। यह जीडी गोयनका विद्यालयों के लिए सम्मान समारोह रहा। कार्यक्रम में स्मृति ईरानी, बमन ईरानी व आईपीएस अधिकारी रही किरण बेदी ने शिरकत की। समारोह में जीडी गोयनका बहादुरगढ़ की शिक्षिका अंशु शर्मा को सर्वोत्तम शिक्षक की उपाधि से सम्मानित किया गया। उनकी इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर विद्यालय निर्देशिका शैलजा जून व प्राचार्या ने उनकी शिक्षण प्रणाली को भी सराहा और उन्हें सम्मानित किया। शैलजा जून ने बताया कि उनके विद्यालय की अध्यापिका अंशु शर्मा विज्ञान विभाग की एक कर्मठ शिक्षिका है, जो अपनी मेहनत और जज्बे के कारण आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।

Advertisement
Advertisement