For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टैक्स बार एसोसिएशन के 45 साल बाद कल होंगे चुनाव

06:39 AM Jan 03, 2025 IST
टैक्स बार एसोसिएशन के 45 साल बाद कल होंगे चुनाव
Advertisement

हिसार, 2 जनवरी (हप्र)
टैक्स बार एसोसिएशन के विभिन्न नौ पदों के लिए वार्षिक चुनाव 4 जनवरी को होंगे जिसे लिए 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान 4 जनवरी को लघु सचिवालय स्थित टैक्स बार एसोसिएशन में प्रात: 9 बजे चुनाव शुरू होगा जो दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा। सायं 6 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है। हिसार के टैक्स बार एसोसिएशन की स्थापना 1979 में की गई थी तब से लेकर वर्ष 2024 तक कोई चुनाव नहीं हुआ। हमेशा वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी चुन लिए जाते थे। इस बार सदस्यों की मांग पर चुनाव करवाए जा रहे हैं।
चुनाव अधिकारी सीए पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 23 लोगों ने नामांकन भरा था जिनमें से चार लोगों ने नामांकन वापस ले लिया, अब 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए अजय कुमार भारद्वाज व कुलदीप कुमार जैन उ मीदवार हैं जबकि उप प्रधान इन्कम टैक्स के लिए मंगल सैनी व सतपाल गोयल एवं उप प्रधान जीएसटी के लिए भारत भूषण व राजेंद्र प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। सचिव पद के लिए आदिश जैन व शिवा भारद्वाज और सह सचिव के लिए मोहित गर्ग व संजय कुमार शर्मा ने नामांकन भरा है। कोषाध्यक्ष के लिए तीन उ मीदवार मुकुल मित्तल, पुनीत मित्तल व राजेश कुमार श्योराण चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसी भांति तीन कार्यकारी सदस्यों के लिए छह ने नामांकन भरा है। कार्यकारी सदस्य बनने के लिए आलोक कुमार जैन, जगदीश लाल धमीजा, मनीष कुमार, पवन कुमार तनेजा, राकेश व रमेश जैन चुनाव लड़ रहे हैं।
हिसार की टैक्स बार एसोसिएशन में 220 पंजीकृत सदस्य हैं जिनमें सीए, एडवोकेट व टैक्स प्रेक्टिशनर शामिल हैं। इस एसोसिएशन का उद्देश्य टैक्स पेयर व टैक्स पे्रक्टिशनर के हितों की रक्षा करना है। देखा जाए तो टैक्स बार एसोसिएशन सरकार व टैक्स पेयर के बीच सामंजस्य का काम करती है। यह एसोसिएशन सोसायटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement