तरसेम चौधरी ने ग्रहण की नगर परिषद बद्दी अध्यक्ष पद की शपथ
बीबीएन, 10 अगस्त (निस)
पिछले लंबे समय से चल रही उठापटक के बाद अब नगर परिषद बद्दी को स्थायी अध्यक्ष मिला गया है। बृहस्पतिवार को नगर परिषद के सभागार में एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीपीएस एवं दून के विधायक रामकुमार चौधरी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। राम कुमार चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में अब जनता के काम नहीं रुकेंगे और न ही विकास में धन की कमी आड़े आने दी जाएगी। शपथ ग्रहण के उपरांत चेयरमैन तरसेम चौधरी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, कांग्रेस हाईकमान, रामकुमार चौधरी, जस्सी राम, चौधरी मदन लाल व सभी पार्षदों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जस्सी राम, मदन चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पार्षद मोहन लाल, पार्षद अजमेर कौर, मनोनीत पार्षद राहुल बंसल, कुलदीप सिंह, रमन कौशल, बीडीसी रामरत्न चौधरी, पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल, संजीव कुमार संजू, संजीव कौशल, दयाराम रेंजर, भाग सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में
नगर परिषद बद्दी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही नगर परिषद के उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में आ गई है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दून के विधायक व सीपीएस राम कुमार चौधरी के नेतृत्व में अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष जस्सी चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पार्षद मोहन लाल व पार्षद अजमेर कौर ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र एसडीएम दिपांशु सिंगल को सौंपा। एसडीएम नालागढ़ दिपांशु सिंगल ने कहा कि नगर परिषद बद्दी के उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द इस अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।