For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandigarh News: चंडीगढ़ के स्कूलों में होगा आधुनिक तकनीक व AI का उपयोग 

02:03 PM Nov 28, 2024 IST
chandigarh news  चंडीगढ़ के स्कूलों में होगा आधुनिक तकनीक व ai का उपयोग 
Advertisement

चंडीगढ़, 28 नवंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Chandigarh News: शिक्षा में आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करते हुए चंडीगढ़ का शिक्षा विभाग स्कूलों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और स्वच्छता में सुधार लाने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रहा है। जनवरी 2025 से, तीन एआई-आधारित ऐप्स (AI-Based Apps), पीएम पोषण मॉनिटरिंग (PM Poshan Monitoring), स्टाफ उपस्थिति (Staff Attendance) और स्वच्छता मॉनिटरिंग (Sanitation Monitoring) लागू किए जाएंगे।

एआई ऐप्स से होने वाले प्रमुख बदलाव

Advertisement

1. पीएम पोषण मॉनिटरिंग ऐप (PM Poshan Monitoring App)

  • भोजन की गुणवत्ता एआई तकनीक (AI Technology) के माध्यम से जांची जाएगी।
  • शिक्षक और अधिकारी स्कूल के भोजन की तस्वीरें अपलोड करेंगे, जिनकी गुणवत्ता एआई द्वारा तुरंत जांची जाएगी।
  • खराब गुणवत्ता पाए जाने पर सुधार के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे।

2. स्टाफ उपस्थिति ऐप (Staff Attendance App)

  • जियोफेंसिंग (Geofencing) और एआई-आधारित फेशियल रिकग्निशन (Facial Recognition)] तकनीक से कर्मचारियों की उपस्थिति स्वचालित रूप से दर्ज होगी।
  • यह प्रणाली सटीकता और समय की बचत सुनिश्चित करेगी।

3. स्वच्छता मॉनिटरिंग ऐप (Sanitation Monitoring App)

  • शिक्षकों द्वारा शौचालय, पेयजल और अन्य सुविधाओं की तस्वीरें अपलोड की जाएंगी।
  • एआई इन सुविधाओं की गुणवत्ता जांचकर खराब सेवाओं को पहचानने और मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को अलर्ट करेगा।

बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पिछले एक वर्ष में बड़े कदम उठाए हैं। 3.65 करोड़ की लागत से 800 कंप्यूटर खरीदे गए और 2 करोड़ में 24 स्कूलों में सीसीटीवी लगाए गए। इसके अलावा आईसीटी लैब्स और स्मार्ट क्लासरूम बना गए हैं।  500 पीसी (PCs) और 100 स्मार्ट क्लासरूम के लिए 4 करोड़ का बजट तय किया गया है।

स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जा चुकी है। स्कूल प्रबंधन सूचना प्रणाली (School Management Information System, SMIS) और ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण मॉड्यूल (Online Teacher Transfer Module) का परीक्षण भी लगभग पूरा हो चुका है।

Advertisement
Tags :
Advertisement