For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तमिलनाडु सरकार ने शतरंज चैम्पियन गुकेश को दिया 75 लाख नकद पुरस्कार

07:01 AM Apr 29, 2024 IST
तमिलनाडु सरकार ने शतरंज चैम्पियन गुकेश को दिया 75 लाख नकद पुरस्कार
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश रविवार को चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात के बाद अपने माता-पिता के साथ चित्र खिंचवाते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

चेन्नई, 28 अप्रैल (एजेंसी)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को शतरंज सितारे डी गुकेश को 75 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया जिन्होंने टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता है। स्टालिन ने गुकेश को एक शील्ड और शॉल भी प्रदान किया। इस मौके पर प्रदेश के खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन, आला अधिकारी और गुकेश के माता पिता भी मौजूद थे। गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिये चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। तमिलनाडु सरकार ने गुकेश को कैंडिडेट्स टूर्नामेंट की तैयारी के लिये 15 लाख रुपये दिये थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×