किसानों और सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है : विज
07:56 AM Dec 15, 2024 IST
Advertisement
अम्बाला, 14 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों और सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से कहा है कि कुछ समय के लिए किसानों को अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए और मेरी राय में किसानों को सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए। वहीं, अनिल विज ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर तलख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं, वह इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्न कि दो बार के असफल प्रयास के बाद आज एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है, वहीं, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं, का उत्तर दे रहे थे।
Advertisement
Advertisement