For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : सूदखोरों से परेशान परिवार ने खाई सल्फास, दो की मौत...सुसाइड नोट से खुला राज

11:11 PM Dec 22, 2024 IST
haryana news   सूदखोरों से परेशान परिवार ने खाई सल्फास  दो की मौत   सुसाइड नोट से खुला राज
Advertisement

असीम राव
नारनौल, 22 दिसंबर
(हप्र)

Advertisement

शहर के मोहल्ला गुरुनानकपूरा निवासी एक परिवार के 4 सदस्यों ने सूदखोरों से परेशान हो सल्फास खा ली। परिवार के एक बेटे व उसकी मां की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा व पिता गंभीर हैं। उनको इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है। मृतकों के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दो लोगों के नाम हैं जिन्होंने आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।

गुरुनानकपुरा मोहल्ले के रहने वाले करीब 45 वर्षीय आशीष ग्रोवर ने दिल्ली दरवाजा के पास जनरल स्टोर की दुकान की हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष ग्रोवर अपनी पत्नी 43 वर्षीय रूपेंद्र कौर बड़े लड़के 22 वर्षीय गगनदीप व छोटे लड़के 18 वर्षीय शुभदीप उर्फ सोनू को लेकर थार गाड़ी में सवार होकर अटेली की तरफ गया कनीना बाईपास पर गांव तुर्कीयावास के नजदीक चारों रात को करीब 9:30 बजे गाड़ी के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर अवस्था में मिले।

Advertisement

पुलिस ने सभी को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने रूपेंद्र कौर व सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशीष व गगनदीप की गंभीर हालत के चलते उनको आगामी उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में मिला सुसाइड नोट:

प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि कुछ फाइनेंसर उस पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने फाइनेंसरों से 60 हजार रुपये लिए थे, जिसके बदले वो 15 लाख रुपये मांग रहे हैं। इसी कारण उसने यह कदम उठाया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement