एंटी इंकम्बेंसी कांग्रेस के समय की बात, वे नहीं करते थे काम
यमुनानगर, 21 अगस्त (हप्र)
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि एंटी-इंकम्बेंसी कांग्रेस के समय की बातें हैं, वे काम नहीं करते थे। अब गुजरात, महाराष्ट्र में कई साल से भाजपा की सरकार है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने बिना भेदभाव विकास कार्य किए हैं। पहले काम पैसे और सिफारिश से होते थे। अब काम जरूरतमंद लोगों के लिए होते हैं। विकास सबके लिए होता है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के समय पर दलितों पर अत्याचार होते थे और उनकी बस्तियां जला दी जाती थी, लोग जल जाते थे। हमने एक विश्वास कायम किया है कि सरकार आपके साथ है। चुनाव में भाजपा की टिकट पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हाईकमान निर्णय लेगा कि चेहरे बदलने हैं या प्रत्याशी कौन से देने हैं, वह सभी हाईकमान ही तय करता है। कंवरपाल गुर्जर ने माना कि हम आरएसएस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। हम आरएसएस से मार्गदर्शन लेते रहते हैं। आरएसएस सामाजिक संगठन है। वह राजनीतिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करता, लेकिन वह हमारी विचारधारा से जुड़ा हुआ है और हम उनसे मार्गदर्शन लेते रहते हैं। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे, साथ ही संस्कृति और सुरक्षा कायम रहे यह भी हमारा मुद्दा है। पिछली सरकारों से कई गुना ज्यादा विकास इस सरकार ने किया है और हम विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे।