कोऑपरेटिव बैंक कर्मी काम के तरीके में करें बदलाव : हुकम सिंह भाटी
बल्लभगढ़, 25 नवंबर (निस)
हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कोआॅपरेटिव बैंक कर्मियों का आह्वान किया कि वे बदलते परिदृश्य में अपने काम करने के तरीके में भी अामूलचूल बदलाव लाएं तथा अन्य कमर्शियल बैंकों के कर्मचारियों की तरह ग्राहक को सर्विस दें। अगर बैंक कर्मी ऐसा करेंगे तो बैंक की दशा व दिशा बदली जा सकेगी। भाटी दी फरीदाबाद सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक के ब्रांच प्रबंधकों व पैक्स प्रबंधकों के लिए आयोजित की गई एक कार्यशाला में उपस्थित प्रबंधकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में पहुंचने पर हरको बैंक के महाप्रबंधक डाॅ. प्रफुल्ल रंजन व फरीदाबाद सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक प्रशांत यादव द्वारा चेयरमैन का स्वागत किया गया।
चेयरमैन भाटी ने कोआॅपरेटिव बैंक कर्मियों की क्लास लगाते हुए कहा कि आज के समय में प्राइवेट बैंक ग्राहक को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं, ऐसे में कोआॅपरेटिव बैंक कर्मी सिर्फ खाते बदलने तक ही समिति हैं तथा अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला पाए हैं। उन्होंने कर्मियों को चेताते हुए कहा कि जो समय के साथ नहीं चलते वे पीछे छूट जाते हैं।