कठोर कदम उठाएं
2 सितंबर के दैनिक ट्रिब्यून में जी. पार्थसारथी का लेख ‘अमेरिकी पलायन से भारत के लिए पैदा खतरे’ के अनुसार तालिबानियों के दबाव में अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से दुम दबाकर भागने का भारत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। अफगानिस्तान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का केंद्र बन जाएगा। लश्करे तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा कर सकते हैं। अफगानिस्तान से चीन और पाकिस्तान भारत के खिलाफ समस्या पैदा कर सकते हैं। हमें अपने बचाव के लिए पहले से भी ज्यादा पुख्ता प्रबंध करने पड़ेंगे।
शाम लाल कौशल, रोहतक
नियमों का पालन करें
Advertisement
पिछले दो महीने में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के बाद सब कुछ पटरी पर आता दिखाई दे रहा था। लेकिन दो महीनों बाद फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिनों में ही बड़ी संख्या में कोरोना के नये मामले सामने आए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। ज्यादातर लोग अब न मास्क पहनते हैं और न ही सामाजिक दूरी की परवाह करते हैं। कोरोना को रोकने के लिए हमें कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना चाहिए।
लवनीत वशिष्ठ, मोरिंडा