For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दशहरे पर मर्यादित जीवन जीने का लें संकल्प : निखिल मदान

11:33 AM Oct 13, 2024 IST
दशहरे पर मर्यादित जीवन जीने का लें संकल्प   निखिल मदान
सोनीपत में विजयादशमी पर शोभा यात्रा में शामिल दिव्य हनुमान स्वरूप के मुकुट को संभालते नवनिर्वाचित विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 अक्तूबर (हप्र)
नवनिर्वाचित विधायक निखिल मदान ने शनिवार को विजयादशमी पर शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित शोभा यात्राओं में हिस्सा लिया। उन्होंने विजयदशमी से सीख लेते हुए मर्यादित जीवन जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने शोभा यात्रा में दिव्य हनुमान स्वरूप महाराज को नमन करते हुए आशीर्वाद लिया और लोगों के कल्याण की कामना की।
विधायक निखिल मदान ने राधा कृष्ण मंदिर, नंदवानी नगर, सिद्धपीठ श्री लक्ष्मी नारायण बालाजी मंदिर महावीर कॉलोनी, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर फैज बाजार, श्री सनातन धर्म सभा, सेवा समिति महावीर दल, हनुमान मंदिर, मेमोरियल अस्पताल के पीछे, दुर्गा मंदिर मोहल्ला कलां, बालाजी बाल सेवा समिति चार मरला हनुमान मंदिर, राम मंदिर कोट मोहल्ला द्वारा निकाली गई शोभा यात्राओं एवं विजयादशमी महोत्सव में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि विजयदशमी का त्योहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आज हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर समाज मे व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर सभी सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि निखिल मदान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इसके बाद शाम को विधायक निखिल मदान सेक्टर- 23 हूडा ग्राउंड, सेक्टर-15 हूडा ग्राउंड, 8 मरला, रामलीला मैदान कामी रोड, गोपीनाथ मंदिर गढ़ी घसीटा में किये जा रहे रावण दहन कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों को विजयदशमी की बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement