For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ताइक्वांडो खिलाड़ी दीशान का किया सम्मान

08:32 AM Dec 21, 2023 IST
ताइक्वांडो खिलाड़ी दीशान का किया सम्मान
फरीदाबाद के सेक्टर 75 में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ताइक्वांडो खिलाड़ी दीशान का स्वागत करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़ (निस)

सेक्टर-75 स्थित रिसोर्ट क्लब आरडब्ल्यूए ने 9 साल के दीशान पुरी को सम्मानित किया। दीशान ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो कंपटीशन में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आरडब्ल्यूए सदस्यों ने दीशान को सम्मानित किया और भविष्य में इसी प्रकार तरक्की करते रहने के लिए आशीर्वाद दिया। आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट महेश नागर ने कहा कि दीशान ने सोसाइटी का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने दीशान के कोच शिवम वर्मा को भी सम्मानित किया। दीशान के पिता आतिश पुरी ने बच्चे को सम्मानित करने के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए वाइस प्रेसिडेंट विजय रावत, सेक्रेटरी स्वेतांक भारती, जाइंट सेक्रेटरी वीना कौर, ट्रेेजरर नरेश जिंदल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×