चुनाव में जनतंत्र पर तंत्र हुआ हावी : भूपेंद्र हुड्डा
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के चुनाव हारने का कारण संगठन न होने की कमी भी रही। उन्होंने कहा कि संगठन को लेकर कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया गया है, कई बार अप्रूवल नहीं मिलता है। संगठन को लेकर कांग्रेसियों में कोई मतभेद नहीं है। आलाकमान की तरफ से ही प्रक्रिया को मंजूरी नहीं मिल रही है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को लोगों ने नहीं हराया, यह लोकतंत्र है। कई दफा जनतंत्र पर तंत्र हावी हो जाता है। कांग्रेस कमजोर नहीं है। इस समय लोगों के ऊपर तंत्र हावी है। कहा कि पिछले पांच परिणाम देखें तो पोस्टल बैलेट में कांग्रेस जीतती रही है और ईवीएम में भाजपा की जीत हुई है। कांग्रेस के अंदर कोई कमजोरी नहीं है। पिछले दस साल में कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ा है। 2014 में 20 प्रतिशत वोट थी। अब 39 प्रतिशत है। लोकसभा चुनाव में 28 प्रतिशत वोटिंग कांग्रेस के हक में हुई थी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इलेक्शन कमीशन को भाजपा का गुलाम तक बताया। मेयर चुनाव सिंबल पर लड़ेंगे।
पूर्व सीएम हुड्डा पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया की माता भतेरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशित कटारिया, एमएस चोपड़ा, ओमप्रकाश ढांडा, विक्की कटारिया, सूबे सिंह यादव, गजेंद्र चौहान, मोहित कौशिक, इमरत उल्लावास, इंटक अध्यक्ष अमित यादव, सुभाष मालिक, विकास हुड्डा, भाल सिंह, प्रेम फोर, शमीम खान, गौतम यादव, शिव प्रताप आदि मौजूद रहे।