हर व्यक्ति को सेवा कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए : मुकेश शर्मा
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हप्र)
‘श्री राधा कृष्ण प्राचीन मंदिर, फव्वारा चौक’ पर आयोजित एक विशेष सेवा कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण एकता मंच और पुलिस पब्लिक रोटी बैंक के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने 100 गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और भंडारे में लगभग 400 लोगों को प्रसाद का वितरण किया।
विधायक मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह पुण्य कार्य न केवल मानवता की सच्ची सेवा है, बल्कि समाज में परोपकार और करुणा का संदेश भी देता है।
समाज के हर व्यक्ति को ऐसे सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस आयोजन में ब्राह्मण एकता मंच के प्रधान अंबिका प्रसाद, उपप्रधान घनश्याम वशिष्ठ और डॉ. मुदगिल, सेक्रेटरी विजय शांडिल्य, ईश्वर प्रसाद शर्मा, रोटी बैंक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश, जेपी शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, हरीश शर्मा, राजकुमार त्यागी, बनवारी लाल, गिरधर पाठक, पंकज पाठक, करनेश भारद्वाज, दलसिंह अत्री, गढ़वाल ब्राह्मण सभा से शिव बडोली, सुंदर दास और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।