For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेबल पर ही निकल सकता है एसवाईएल का हल : पंजाब मंत्री

10:23 AM Sep 13, 2024 IST
टेबल पर ही निकल सकता है एसवाईएल का हल   पंजाब मंत्री
बेरी में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सोनू अहलावत का नामांकन भरने के मौके पर पंजाब के जल संशाधन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा।-हप्र
Advertisement

झज्जर, 12 सितंबर (हप्र)
एसवाईएल के मुद्​दे पर पंजाब की तरफ से सफाई देते हुए पंजाब के जल संशाधन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा है कि इस समस्या का हल टेबल पर बैठकर ही निकल सकता है। लेकिन यदि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो इस मुद्​दे को भी सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने हरियाणा को पंजाब का छोटा भाई होने की भी संज्ञा दी। जिम्पा यहां बेरी में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सोनू अहलावत का नामांकन दाखिल कराने के लिए आए थे। इस मौके पर उन्होंने सोनू अहलावत को मजबूत प्रत्याशी बताया और कहा कि जिस तरह से लोगों को रूझान देखने को मिल रहा है उससे साफ झलकता है कि उनकी पार्टी की बेरी से भारी मतों से जीत होने वाली है। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के मामले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से इसीलिए अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया ताकि केजरीवाल हरियाणा के विस चुनावों में प्रचार न कर सके। लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रति हरियाणा की जनता अंडर करंट है जिसका असर हरियाणा के चुनावों में देखने को जरूर मिलेगा। उन्होंने सोनू अहलावत के भारी मतों से जीतने का दावा किया। इस दौरान आप पार्टी की उम्मीद्वार सोनू अहलावत ने कहा कि बेरी हलके में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। चुनाव जीतने पर वह बेरी विस क्षेत्र की बिजली,पानी और शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement