मदवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में स्वाभिमान मंच पैनल ने मारी बाजी, अनिल मल्होत्रा बने प्रधान
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 28 अक्तूबर
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में सोमवार को आयोजित गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में कर्मचारी स्वाभिमान मंच पैनल विजयी रहा। कर्मचारी स्वाभिमान मंच के अनिल मल्होत्रा प्रधान बने जबकि उनके पैनल के ही धर्मेन्द्र शर्मा उपप्रधान, अजमेर सिंह महासचिव, दीपक सैनी सह सचिव तथा विजय पाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
प्रधान पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से तीन वोट रद्द हुए। अनिल मल्होत्रा 314 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। विकास अहलावत गोल्डी 287 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा राजेश सैनी 66 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। उपप्रधान पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से आठ वोट रद्द हुए। धर्मेन्द्र शर्मा 304 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। रविन्द्र लोहिया 283 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा रविन्द्र कुमार पंवार 75 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। महासचिव पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से सात वोट रद्द हुए। अजमेर सिंह 309 वोट प्राप्त करते हुए विजयी मनीष कौशिक 247 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा विवेक कुमार चौहान 107 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सह सचिव पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से पांच वोट रद्द हुए। दीपक सैनी 326 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। रामबी राणा 244 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा नितिन प्रकाश भटनागर 95 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से आठ वोट रद्द हुए। विजय पाल 280 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। राजवीर सिंह 250 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा राज कंवर 132 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
कार्यकारी परिषद कैटेगिरी दो में सुरेन्द्र सिंह 15 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे और सुरेश कुमार 13 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कार्यकारी परिषद कैटेगिरी एक से राजेन्द्र प्रसाद, विजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संजय देसवाल, विनोद कुमार बृजपाल शर्मा तथा जगदीप कुमार, कैटेगिरी चार से जगदीश, कैटेगिरी पांच से प्रवीन कुमार, कैटेगिरी छह से भूदत्त, कैटेगिरी सात से सुभाष चंद्र, कैटेगिरी आठ से नयनी तथा कैटेगिरी नौ से देवेन्द्र सर्वसम्मति से चुने गए। रिटर्निंग ऑफिसर प्रो. राहुल ऋषि ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश पाल राठी, उप चुनाव अधिकारी खैराती लाल तथा सहायक चुनाव अधिकारी सुनील दहिया की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ।