केदारनाथ पहुंचे सुरजेवाला, बेटे की जीत के लिए की दुआ
चंडीगढ़, 6 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव एवं राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद रविवार की सुबह केदारनाथ पहुंचे और विधानसभा चुनाव लड़ रहे बेटे की जीत के लिए दुआ की। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रविवार को सभी नेताओं की दिनचर्या बदली हुई थी। रणदीप सुरजेवाला कैथल से दिल्ली जाने की बजाय केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना करके अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला की जीत के लिए दुआ की। सुरजेवाला सोमवार से दोबारा हरियाणा की राजनीति में सक्रिय होकर अपनी भूमिका को मजबूती से रखेंगे। वहीं इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चुनाव के दौरान की गई भाग दौड़ के बाद थकान मिटाने के लिए रविवार को सिरसा स्थित अपने निवास पर पूरा दिन अपने पौत्र उधम सिंह के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह से बेहद प्रभावित हैं इसलिए अपने पोते का नाम उधम सिंह रखा और चाहते हैं कि उनका पोता भी बड़ा होकर उधम सिंह के नक्शे कदम पर खानदान का नाम रोशन करे।