समय पर बिल न भरने से लगा सरचार्ज
शिमला, 9 अप्रैल (हप्र)
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत द्वारा अपने जनवरी व फरवरी के बिजली के बिल को लेकर लगाए गए आरोपों को निराधार करार दिया है। संदीप शर्मा ने बुधवार को शिमला में कहा कि कंगना रणौत ने वास्तव में अपने बिजली के बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया है जिस कारण उनका मार्च महीने में बिल 90,384 रुपए आया है। उन्होंने कहा कि कंगना रणौत ने फरवरी महीने के बिल में 700 रुपए मासिक बिजली सब्सिडी भी प्राप्त की है।
संदीप शर्मा ने कहा कि कंगना रणौत को 22 मार्च को जारी बिजली के बिल में 32287 की राशि जनवरी और फरवरी महीने के बिल की है जबकि शेष राशि मार्च महीने के बिल की है।
उन्होंने कहा कि कंगना रणौत पर 58096 रुपये बिजली के बिल समय पर न देने के कारण सरचार्ज भी लगा है। संदीप शर्मा ने कहा कि कंगना रणौत का अक्तूबर नवंबर और दिसंबर महीने का बिजली का बिल 82061 रुपए था। इसका भुगतान कंगना रनौत ने 16 जनवरी को किया, जो समय पर नहीं किया गया।