भाजपा सरकार की अनदेखी से पहाड़ी क्षेत्र में बदहाल हुई सड़कें : हरदीप सिंह बावा
बीबीएन, 20 अप्रैल (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने जुखाड़ी और घडयाच पंचायत के पंजैहली और गलोट गांव को जोड़ने वाली सड़कों का उद्घाटन किया। विधायक ने पूजा-अर्चना कर इन सड़कों को जनता को समर्पित किया। विधायक हरदीप सिंह बावा ने कहा कि पिछले लंबे समय से इन सड़कों की बड़ी खस्ता हालत थी। पूर्व भाजपा सरकार ने इन सड़कों की दशा सुधारने के लिए कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में ये रोड बंद हो जाते थे, जिसको ध्यान में रखते हुए इन मुख्य सड़कों के लिए राशि उपलब्ध करवाकर पक्का करवाया गया। विधायक ने जनता की डिमांड के अनुसार थ्योंन और कोहला रोड के बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द करवाने और रिया कपोली रोड के कार्य को करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की अनदेखी के चलते पहाड़ी क्षेत्र में बहुत सी सड़कें अनदेखी का शिकार हुई है। वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्र की लगभग 25 सड़कों की दशा सुधारने का कार्य करवाया जा रहा है।