For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

धर्मबीर सिंह की जीत की खुशी में समर्थकों ने फोड़े पटाखे, बांटे लड्डू

08:44 AM Jun 06, 2024 IST
धर्मबीर सिंह की जीत की खुशी में समर्थकों ने फोड़े पटाखे  बांटे लड्डू
महेंद्रगढ़ से भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर की जीत पर लड्डू बांटते हुए कार्यकर्ता।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 जून (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह की जीत पर उनके समर्थकोंं ने जगह- जगह पटाखे फोड़े व लड्डू बांटे। स्थानीय रामगंज महोल्ला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर व लड्डू बांटकर अपनी जीत का  इजहार किया।
इस मौके पर भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने कहा कि धर्मबीर सिंह की जीत जनता के विश्वास और मोदी सरकार की नीतियों का परिणाम है, इस मौके पर लोकसभा संयोजक शंकर धूपड़ ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चौ. धर्मबीर सिंह द्वारा अनेक विकास कार्य करवाए गए, उन्ही की बदौलत उन्होंने इस क्षेत्र में हैट्रिक बनाने का काम किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक शंकर धूपड़, राहुल शर्मा, खेमसिंह वालिया, अजय सोनी, कृष्ण सोनी, मनीष सोनी, सतनाम सैनी, गुरदास, रवि कोहली, चंद्रभान बाबा, श्यामलाल मेघवाल, आशु कामरा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के सह संयोजक भगवान दास कालिया के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को स्थानीय दादरी गेट पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से धर्मबीर सिंह ने जो हैट्रिक लगाई है, वह आमजन की मेहनत के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व धर्मबीर सिंह के विचारों एवं समर्पण की जीत है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×