चुनाव में उसी का साथ देना, जो आपकी समस्याओं के हल के लिए लड़ा हो : महावीर कंप्यूटर
जींद, 27 अगस्त(हप्र)
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने कहा कि उन्हें मौका मिला, तो वह जींद विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर करने के साथ-साथ क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज और बरसाती नाले की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। महावीर कंप्यूटर जींद के खेमनगर में एक सभा में बोल रहे थे।
उनके साथ इस राजेश काजी, डॉॅ. सुरेश, नीरज गोयल, मास्टर बलवान, सतीश बंसल, राजकुमार जिंदल, सुरेश राखी, विश्वनाथ, मास्टर रामनिवास शर्मा, रामकुमार शर्मा, बलकार बीबीपुर, धर्मपाल शर्मा, नितिन जिंदल आदि भी थे। महावीर कंप्यूटर ने कहा कि साल 2000 में वह इस इलाके से नगर पार्षद बने थे। उस समय उन्होंने लोगों के पीले और गुलाबी कार्ड घर बैठे बनवाए थे। गलियां पक्की करवाई थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जनता के आशीर्वाद से वह विधायक बने तो लोगों को किसी भी कार्य के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उनके दरवाजे 24 घंटे क्षेत्र की जनता के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग आकर वोट मांगेंगे, लेकिन जनता को यह देखना होगा कि कौन किस समस्या में उनके साथ खड़ा रहा है। महावीर कंप्यूटर ने कहा कि सीएम नायब सैनी चुनावी माहौल में केवल झूठ बोलकर वोट लेने का प्रयास कर रहे हैं।