For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इलाके की तरक्की और विकास के लिए सुरजेवाला को दिया समर्थन: सुरेंद्र मदान

10:39 AM Sep 19, 2024 IST
इलाके की तरक्की और विकास के लिए सुरजेवाला को दिया समर्थन  सुरेंद्र मदान
कैथल में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में रणदीप सुरजेवाला को समर्थन देते पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान व उनके समर्थक। -हप्र
Advertisement

कैथल, 18 सितंबर (हप्र)
प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका रखने वाले पूर्व मंत्री और कैथल से 2 बार विधायक रह चुके सुरेंद्र मदान ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
उनके साथ मानव मदान, रविंद्र मिगलानी, नरेन्द्र मिगलानी, अमित मिगलानी, कृष्ण मिगलानी, चन्दन मिगलानी, मौनी मदान, पप्पू मदान, राजिंन्द्र मिगलानी, कुश मिगलानी, लव मिगलानी, विनोद मदान, आशीष मदान, बिशम्भर मिगलानी, उत्सव मिगलानी, साहिल मिगलानी, रविन्द्र वर्मा, अनिल मिगलानी, करन बंसल, साकेत गुप्ता, सुनील मदान, नितिन मदान ने भी कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त की। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनके इस प्रयास से कैथल सहित पूरे हरियाणा में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। सुरेन्द्र मदान ने आदित्य सुरजेवाला को समर्थन देते हुए कहा कि मैंने 2 बार कैथल की नुमाइंदगी की और कैथल के विकास के लिए कार्य किए लेकिन सुरजेवाला परिवार ने कैथल में अपनी कमान संभाली तो रिकॉर्डतोड़ विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। भाजपा के 10 साल में कैथल की जो हालत हो चुकी है उससे दिल दुखी होता है। रणदीप सुरजेवाला के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही आज हम सब साथियों ने कैथल के बेटे आदित्य सुरजेवाला को अपना समर्थन देने का फैसला किया। हमने कैथल के विकास और तरक्की को ध्यान में रखते हुये सुरजेवाला का समर्थन दिया है। हम तन-मन-धन से आदित्य सुरजेवाला का साथ देंगे और कैथल के इतिहास में आदित्य सुरजेवाला इस बार जीत के अंतर का रिकार्ड तोड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement