सुनील किंगर बने खानपुर पंचायत के नये प्रधान
07:52 AM Dec 31, 2024 IST
राजपुरा, 30 दिसंबर (निस)
राजपुरा की खानपुर पंचायत (खानपुर सेवा समिति), जो की राजपुरा में एक अहम पंचायत के रूप में अपना दर्जा रखती है, की मीटिंग खानपुर पंचायत भवन में चेयरमैन रमेश पहुजा की अगुवाई में हुई जिसमें मौजूद सभी सदस्यों सर्वसम्मति से अगले दो वर्ष के लिये अपनी पंचायत का प्रधान सुनील किंगर को चुना। इस मौके पर सुनील किंगर ने पूरी पंचायत का धन्यवाद करते हुये कहा कि पंचायत में डेढ़ सौ के करीब परिवार हैं और सदस्यों ने उन पर भरोसा कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। इस मौके पर अश्वनी वर्मा, प्रदीप भाटिया, रमेश वर्मा, अनिल कटारिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement