30 वर्ष पहले फैक्टरी को बेची जमीन का कब्जा लेने के लिये पहुंचे किसानों को पुलिस ने रोका
राजपुरा, 2 जनवरी (निस)
लगभग तीस वर्ष वहले किसानों की ओर से सील फैक्टरी को बेची लगभग 1100 एकड़ से ज्यादा जमीन में से लगभग 500 एकड़ खाली पड़ी होने के बाद उक्त जमीन को नियमों के अनुसार वापस लेने के लिये पिछले तीन वर्षों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने आज उक्त जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे डीएसपी घनौर चीमा ने 4 जनवरी को प्रशासन के साथ मीटिंग फिक्स करवायी जिसके बाद किसानों ने कब्जे के कार्यक्रम को स्थागित कर दिया। क्रांतिकारी यूनियन के प्रधान लशकर सिंह ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले साथ लगते गावों के लोगों ने फैक्टरी को जमीन बेची थी जिसमें मुख्य शर्त यह थी कि दस वर्ष में वह जमीन का इस्तमाल करेंगे पर तीस वर्ष बीत जाने के बाद भी लगभग 500 एकड़ जमीन खाली है। आरोप है कि कम्पनी ने अब एक अन्य कम्पनी को प्लाॅट काटकर बेचने के लिये दे दी है जो नियमों के उलट है। a