For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kisan Mahapanchayat : स्ट्रेचर से मंच पर पहुंचे डल्लेवाल, कहा- पूरे देश को MSP की जरूरत, ये लड़ाई अकेले पंजाब की नहीं

08:09 PM Jan 04, 2025 IST
kisan mahapanchayat   स्ट्रेचर से मंच पर पहुंचे डल्लेवाल  कहा  पूरे देश को msp की जरूरत  ये लड़ाई अकेले पंजाब की नहीं
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जनवरी (भाषा)

Advertisement

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार को अन्य राज्यों के किसान संगठनों से अपील की कि वे अपने राज्यों में एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर मजबूती से आंदोलन करें ताकि केंद्र को यह संदेश दिया जा सके कि यह अकेले पंजाब की लड़ाई नहीं है। खनौरी में आयोजित ‘किसान महापंचायत' में अपने 11 मिनट से अधिक के संबोधन के दौरान डल्लेवाल ने यह संदेश देने की कोशिश की कि उनका जीवन किसानों से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।

70 वर्षीय डल्लेवाल ने कहा कि देश में 7 लाख किसानों ने आत्महत्या की है और वह जानते हैं कि उनके परिवारों को क्या-क्या सहना पड़ता है। किसान नेता को स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया और उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर एक मंच से बिस्तर पर लेटे हुए सभा को संबोधित किया। डल्लेवाल ने एमएसपी की गारंटी सहित किसानों की मांगों का उल्लेख करते हुए संकेत दिया कि वह इसकी कठिनाइयों को समझते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई चुपचाप बैठा रहेगा और कुछ नहीं करेगा।

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल का अनशन शनिवार को 40वें दिन में प्रवेश कर गया, इसके बावजूद अब तक उन्होंने कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है। पिछले कुछ दिनों में डल्लेवाल ने छोटे-छोटे वीडियो संदेशों के जरिए किसानों को संबोधित किया था, लेकिन 26 नवंबर को अपना अनशन शुरू करने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। डल्लेवाल का संगठन पहले तीन कृषि कानूनों (अब निरस्त) के खिलाफ अपने आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का हिस्सा था।

अब, पंजाब दोबारा सबसे आगे है
डल्लेवाल ने कहा, ‘‘जब हम दिल्ली (2020-21 के आंदोलन के बाद सीमाओं) से लौटे थे, तो दूसरे राज्यों के किसान नेताओं ने कहा था कि तीन कानूनों को निरस्त करने के बाद पंजाब वापस जा रहा है... हमने उनसे कहा था कि पंजाब किसी को धोखा नहीं दे सकता।''अब, पंजाब दोबारा सबसे आगे है। मैं दूसरे राज्यों के संगठनों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वे अपने राज्यों में मजबूती से आंदोलन करें और केंद्र सरकार को संदेश दें कि यह आंदोलन अकेले पंजाब का नहीं बल्कि पूरे देश का है।

ईश्वर जैसा चाहते हैं, हम वही करते हैं
पूरे देश को एमएसपी की जरूरत है। जिस तरह से आप आज बड़ी संख्या में आए हैं। अब हर गांव से एक ट्रॉली खनौरी पहुंचनी चाहिए, ताकि इस मोर्चे को मजबूती मिले। जो लड़ाई मैं लड़ रहा हूं, वह मैं नहीं लड़ रहा हूं। कहा जा रहा है कि डल्लेवाल लड़ रहा है... यह ईश्वर की मर्जी है। ईश्वर जैसा चाहते हैं, हम वही करते हैं। जिस रात हमें सूचना मिली कि पुलिस हमें हटा सकती है, उसी रात पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा खनौरी पहुंचे और मोर्चे की कमान संभाली।

Advertisement
Tags :
Advertisement