सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन
समराला (निस) : स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायतों पर जिला लुधियाना के सभी सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। समर कैंप की निगरानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह द्वारा किला रायपुर, पोहिड और जगेड़ का दौरा किया गया। इसी तरह उप जिला शिक्षा अधिकारी जसविंदर सिंह द्वारा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाड़ेवाल, बिरमी और सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हंबड़ा और उप जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल राजेवाल और सरकारी प्राइमरी स्कूल उटालां ब्लॉक समराला के स्कूलों का दौरा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों के साथ समर कैंप की गतिविधियों में उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप को लेकर विद्यार्थी उत्साहित हैं। जिले के सभी स्कूलों में प्रतिदिन समर कैंप चल रहे हैं। प्रिंसिपल द्वारा प्रतिदिन फीडबैक दिया जा रहा है।