For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंडी के सुमित जम्वाल ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीता रजत

08:53 AM Jul 29, 2024 IST
मंडी के सुमित जम्वाल ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीता रजत
Advertisement

मंडी (निस) : मंडी जिले के गुटकर निवासी सुमित जम्वाल ने गोवा में खेली गई राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुमित का चयन अब एशियन गेम्स के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में सुमित का पहला मुकाबला असम राइफल के जवान से हुआ। सुमित ने असम राइफल के प्लेयर को नॉकआउट करते हुए यह मुकाबला जीता। दूसरा मैच मेघालय पुलिस के जवान को बाहर करते हुए जीता। वहीं फाइनल मुकाबला भी बहुत ही करीबी रहा, जिसमें सुमित महाराष्ट्र पुलिस के जवान से यह मुकाबला 9-8 के अंतर से हारा। सुमित ने अपनी इस सफलता का श्रेय परशुराम अवार्डी कोच संजय यादव को दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement