सुक्खू आज करेंगे रामपुर क्षेत्र का दौरा
शिमला (हप्र) : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए 2 अगस्त शुक्रवार को शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि रामपुर क्षेत्र के दौरे के कारण वह कल शिमला में आम जनता से नहीं मिल पायेंगे।
इस बीच, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बीती रात भारी बारिश से हुए हादसों पर दुःख जताते हुए लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना की। उन्होंने हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर हर सहयोग देने की बात कही है। मैंने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर हालात का जायज़ा लिया और केंद्रीय नेतृत्व को भी वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने राहत और बचाव कार्य के लिए हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया है।