सुसाइड मामला : 15 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं
कनीना, 28 दिसंबर (निस)
बागोत गांव में 26 वर्षीय युवक मोहित के सुसाइड मामले में 15 दिन बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। पीड़ित परिजन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शव को मणिकर्णिका घाट, वाराणसी में अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की बात कह रहे हैं। प्राथमिकी न होने की सूरत में न्याय के लिए 7 जनवरी के बाद कोर्ट की शरण में जाएंगे। शव का अंतिम संस्कार नहीं होने से प्रशासनिक अधिकारियों तथा समाज के प्रबुद्ध लोगों ने गहरी संवेदना जताई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गांव के प्रमुख लोग तथा रिश्तेदार मृतक के पिता कैलाश शर्मा को समझाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन केस दर्ज होने पर ही वे अंतिम संस्कार की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस साक्ष्य उपलब्ध करवाने की जिद पर अड़ी है। मृतक 26 वर्षीय युवक मोहित के शव का पोस्टमार्टम 14 दिसंबर को किया गया था। शव पिछले 15 दिन से उप नागरिक अस्पताल कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है। मृतक के पिता कैलाश शर्मा की ओर से प्रदेश के पूर्व मंत्री सहित 8 लोगों पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस बारे में मृतक युवक से किसी प्रकार का सुसाइड नोट आदि नहीं मिला।