मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का सफल परीक्षण

11:36 AM Jun 09, 2023 IST

बालासोर, 8 जून (एजेंसी)

Advertisement

भारत ने नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का बृहस्पतिवार को ओडिशा तट के एक द्वीप से सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि डीआरडीओ ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम तट से ‘अग्नि प्राइम’ का परीक्षण किया और इस दौरान, यह मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी। विकास चरण में ‘अग्नि प्राइम’ के तीन सफल परीक्षण के बाद इस मिसाइल को सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने से पूर्व इसका पहला रात्रि परीक्षण था, जिसने इसकी सटीकता और विश्वसनीयता पर मुहर लगाई है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगहों पर क्षैतिज दूरी नापने वाले उपकरण, जैसे कि राडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित दो जहाज तैनात किए गए थे, ताकि मिसाइल के पूरे सफर के आंकड़े एकत्रित किए जा सकें।

Advertisement
Advertisement