पंजाब में एक एकड़ तक के लिए ही मिलेगा सब्सिडी का गेहूं बीज
रुचिका एम खन्ना/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 5 नवंबर
केंद्र ने पंजाब के छोटे और सीमांत किसानों को गेहूं के सब्सिडी वाले बीज देने की अपनी योजना में बदलाव किया है। पहले किसानों को अधिकतम पांच एकड़ के लिए सब्सिडी पर बीज दिया जाता था। अब इन 68 फीसदी छोटे और सीमांत किसानों को सिर्फ एक एकड़ के लिए सब्सिडी वाले बीज मिलेंगे।
माना जा रहा है कि इससे राज्य में सब्सिडी वाले बीज पाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि, इन किसानों के लिए गेहूं की खेती की लागत बढ़ जाएगी, क्योंकि उन्हें शेष एक से चार एकड़ के लिए खुले बाजार से ऊंची कीमतों पर बीज खरीदना होगा। सब्सिडी पर दिए जाने वाले गेहूं बीज की कुल मात्रा पिछले वर्ष की तरह दो लाख क्विंटल ही रहेगी।
गेहूं के बीज खुले बाजार में 3,000 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल पर उपलब्ध हैं। पिछले साल तक, सब्सिडी वाले बीज के लिए आवेदन करने वाले किसानों को अधिकतम दो-दो क्विंटल बीज, बाजार दर से एक हजार रुपये प्रति क्विंटल कम दाम पर मिलता था।
इस वर्ष 35 लाख हेक्टेयर भूमि गेहूं की खेती के अंतर्गत आने की उम्मीद है। इसके लिए 35 लाख क्विंटल बीज की जरूरत है, जबकि दो लाख क्विंटल ही सब्सिडी पर दिये जाएंगे और शेष 33 लाख क्विंटल खुले बाजार में बिकेंगे।