थानेसर में सुभाष सुधा ने पीएम के जन्मदिवस पर किया हवन-यज्ञ
कुरुक्षेत्र, 17 सितंबर (हप्र)
थानेसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर हवन-यज्ञ तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिले के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे मदन लाल क्वात्रा ने अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा का दामन थामा। सुभाष सुधा ने भी पार्टी में शामिल होने वालों का जोरदार स्वागत किया। कालेश्वर मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित हवन यज्ञ तथा भंडारे में सुभाष सुधा ने परिवार सहित आहुति डाली अौर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साधु संतों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी। थानेसर हल्के के साथ-साथ प्रदेश में कमल खिलेगा और हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी।