For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुभाष बराला ने प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

07:25 AM Nov 27, 2024 IST
सुभाष बराला ने प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया सम्मानित
फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में संविधान दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यसभा सांसद सुभाष बराला। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 26 नवंबर(हप्र)
स्थानीय एमएम कॉलेज के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सुभाष बराला ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश की एकता व अखंडता की बखूबी प्रस्तुति दी। उन्होंने उपस्थितजनों को संविधान दिवस की शपथ भी दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि भारतीय संविधान में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती दी है, जिसका पूरी दुनिया में व्याख्यान किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम डॉ. जयवीर यादव, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, सुरेंद्र ज्याणी, डीईओ संगीता बिश्रोई, एडवोकेट प्रवीण जोड़ा, विजय गोयल, जयदीप बराला, लायक राम गढ़वाल, जिले सिंह बराला, नरेश टिट्टू, भीम लांबा, सुनील धंधवाल, कंवल चौधरी, अनिल सिहाग, संदीप नेहरा, हंसराज सचदेवा सहित गणमान्य नागरिक व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement