मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

50 हजार रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10:20 AM Oct 16, 2024 IST

सोनीपत, 15 अक्तूबर (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने थाना शहर में नियुक्त सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आपसी समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। आरोपी 3.50 लाख रुपये पहले ही ले चुका था। एसीबी ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि टीम को शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ थाना शहर में शिकायत दी गई थी। बाद में दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।
सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की कापी उपलब्ध करवाने के बदले में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी समझौता कराने के नाम पर 3.50 लाख रुपये की रिश्वत पहले ही ले चुका था। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई।
रेड के दौरान आरोपी बलवान सिंह रिश्वत की राशि लेकर मौके से फरार हो गया जिसे कुछ देर बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाकर जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement