एक साल में बनेगा सब-डिवीजनल कांप्लेक्स : चीमा
संगरूर, 8 जुलाई (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज सब डिविजनल कॉम्प्लेक्स दिड़बा के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह परिसर एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा और दिड़बा के निवासियों को समर्पित कर दिया जाएगा। चीमा ने कहा कि राज्य में तहसील और उपतहसील परिसरों की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिड़बा में भी सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय अलग-अलग जगहों पर होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस अनुमंडलीय परिसर के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी। चीमा ने बताया कि उपमंडल परिसर में सरकारी विभागों के साथ-साथ अधिकारियों के लिए भी आवास की व्यवस्था की जा रही है।
चीमा ने नागरी से घरांचों तक लिंक रोड का शिलान्यास किया। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट संगरूर के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, एसडीएम राजेश शर्मा, डीएसपी पृथ्वी सिंह, मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही भी मौजूद थे।