पहले से अधिक रुचिकर होगी हिंदी की पढ़ाई
कैथल, 26 अक्तूबर (हप्र)
नयी दिल्ली स्थित एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भुवनेश्वर में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने भाग लिया।
डॉ. विजय चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दिशा निर्देशानुसार हिंदी के पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिए एनसीईआरटी ने भुवनेश्वर में कार्यशाला आयोजित की थी। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से विषय-विशेषज्ञों को निमंत्रण भेजा गया था। 21 से 25 अक्तूबर तक आयोजित इस कार्यशाला में हरियाणा की तरफ से उन्हें प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला था। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न नवाचारी गतिविधियां तैयार की गईं और उन पर विचार मंथन भी किया गया। डॉ. चावला ने बताया कि उन्होंने इस कार्यशाला में विभिन्न खेल गतिविधियां तैयार की, जिनमें विद्यार्थियों के समग्र विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखा गया। डॉ. विजय चावला ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा तैयार की गई पाठ्यपुस्तकों सारंगी भाग 1, सारंगी भाग 2, वीणा भाग 1 में अपना योगदान दिया था। उन्होंने कक्षा 6 के लिए तैयार ब्रिज कोर्स के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था। उनके द्वारा विद्या प्रवेश मॉड्यूल के हिंदी अनुवाद कार्य में तथा विद्यालयी शिक्षा हेतु तैयार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के हिंदी अनुवाद कार्य में भी योगदान दिया गया था।