मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भगवान श्रीकृष्ण, राधा के गीतों पर नृत्य कर विद्यार्थियों ने मोह लिया मन

10:43 AM Aug 25, 2024 IST
होडल में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर एचजीएम विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित करते प्रबंधन समिति के सदस्य। -निस

होडल, 24 अगस्त (निस)
वाटर वर्क्स होडल कॉलोनी में स्थित एचजीएम विद्यालय में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य डायरेक्टर ज्ञानचंद, राधेलाल ने सभी का स्वागत किया और जन्माष्टमी के महत्व को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के गीतों पर नृत्य किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन केक काटकर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के एमडी जीतपाल सिंह ने बताया कि एचजीएम विद्यालय होडल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखा जाता है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने दसवीं व 12वीं की परीक्षा में शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त कर उप मंडल स्तर पर भी स्थान प्राप्त किया था। विद्यार्थियों ने पलवल में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी पदक प्राप्त करके एचजीएम विद्यालय का नाम रोशन किया है। जन्माष्टमी पर्व पर भी विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement