मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्राओं को किया जागरूक, बताए अधिकार

09:24 AM Nov 21, 2024 IST
कैथल में बुधवार को छात्राओं को जागरूक करती एसआई रेखा। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

महिला थाना एसएचओ एसआई रेखा धीमान द्वारा हाबड़ी सरकारी स्कूल में छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों, साइबर ठगी, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम व यातायात नियमों बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उनके द्वारा सभी छात्राओं को महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के संबंध में भी जागरूक किया गया। रेखा धीमान ने जानकारी दी कि महिला सशक्तीकरण का मतलब है सभी महिलाओं को शक्तिशाली बनाना ताकि वे खुद के लिए निर्णय लेने में सक्षम हो सकें। छात्राओं को बताया गया कि आपका कोई पीछा करता है या तंग करता है अपने अभिभावकों को, अध्यापकों व पुलिस को सूचित करें। छात्राओं की छुट्टी होने के उपरांत पुलिस टीम द्वारा स्कूल टीम के बाहर निगरानी की गई। स्कूल के बाहर मनचलों को काबू करके चेतावनी दी गई कि आइंदा इस प्रकार का कृत्य करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement