मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव की दी जानकारी

07:15 AM Jan 21, 2025 IST
भिवानी में सोमवार को शिविर में जागरूक करते एमएजेएमसी के छात्र। -हप्र

भिवानी (हप्र)

Advertisement

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में साइबर फ्रॉड पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने किया। जागरूक करने वाले छात्रों में नंदिनी, नियंता, मोहित, निकिता, विजय, प्रवीण, अभिजीत, रवि और प्रवेश शामिल थे। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड जैसे फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल्स, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने प्रेजेंटेशन, पोस्टर और डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से बताया कि साइबर अपराधियों से कैसे बचा जा सकता है। एमजेएमसी विभाग के इंचार्ज प्रो. लखा सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में तकनीकी ज्ञान के साथ साइबर सुरक्षा का ज्ञान होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Advertisement