राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली
जींद (जुलाना) (हप्र) : स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल जींद के छात्रों ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा एक भव्य रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ जींद विधायक के प्रतिनिधि डॉ. राजन चिल्लाना व विद्यालय की प्राचार्या प्रीति वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का मुख्य उद्देश्य देश में एकता और अखंडता को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर छात्रों ने ‘हम सब एक हैं और ‘एकता में ही शक्ति है जैसे नारे लगाए। मुख्य अतिथि डॉ. राजन चिल्लाना ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि हम सभी को मिलकर देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए प्रयासरत रहें। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निदेशक डॉ. संदीप देशवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एकजुट रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्रों को एकता और अखंडता के महत्व के बारे में बताया। प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।