गणित मॉडल में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
भिवानी (हप्र)
टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूशन आफ टैक्सटाइल्स एंड साइंस (टीआईटीएस) में बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में गणित मॉडल, गणित प्रश्नोत्तरी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें हलवासिया विद्या विहार विद्यालय के बारहवीं एफ के प्रियांशु वशिष्ठ व राकेश कुमार तथा 12वीं डी से छात्र नमन व चिराग ने गणित मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रश्नोत्तरी में बारहवीं-डी के हिमांशु व बारहवीं-बी के पंकज तथा ग्यारहवीं-सी की सान्वी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत द्वारा विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले आचार्यवृंद मोनिका मेहता, पुनीत पुरूथी, राजेश मोदी व कलाचार्या विजयालक्ष्मी को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।