For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मत्स्य पालन से बदलेगी किस्मत : राजेश जून

07:58 AM Jan 23, 2025 IST
मत्स्य पालन से बदलेगी किस्मत   राजेश जून
बहादुरगढ़ में बुधवार को किसानों को मत्स्य पालन के लिए जागरूक करते अधिकारी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 22 जनवरी (निस)
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों और ग्रामीणों के लिए बड़े अवसरों का द्वार खुल रहा है। विधायक राजेश जून के कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कैसे अनुपयोगी भूमि का उपयोग करके किसान मत्स्य पालन से मुनाफा कमा सकते हैं।
विधायक राजेश जून ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ रोजगार का साधन नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर कदम है। किसान इसे अपनाकर न केवल अपनी आय बढ़ा सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला मत्स्य पालन अधिकारी अमित सिंह, बहादुरगढ़ अधिकारी मंजू, खंड कृषि अधिकारी डॉ. राकेश राणा और पशुपालन अधिकारी डॉ. संजीत राठी ने किसानों का रजिस्ट्रेशन किया। उन्होंने एनएफडीबी योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता की पूरी प्रक्रिया समझाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement